
हापुड़ में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेंगे नालियां व सड़के, टेंडर प्रक्रिया पूरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में नालियों व सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद इन मोहल्लों में काम शुरू होगा। नालियों के निर्माण से जल निकासी और सड़क के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।
इन विकास कार्यों में मोहल्ला इंद्रगढ़ी में 19.84 लाख रुपये से कई गलियों की नाली व इंटरलॉकिंग सड़क, 31.11 लाख से दस्तोई रोड मोहल्ला आदर्श नगर की गली नंबर पांच की सहायक गलियां, 23.89 लाख से मोहल्ला करीमपुरा के पास अनीशा नगर नई बस्ती की गलियों में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क, 39.02 लाख से मोती कॉलोनी में नाली व सड़क का कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा 18.71 लाख से मोहल्ला पीरबाउद्दीन में नाली व आरसीसी सड़क बनेगी।
38.60 लाख से चमरी फाटक के पास पानी की टंकी से लेकर सड़क के दायीं ओर मोदीनगर रोड के पास मोड़ तक, मोदीनगर रोड पर बांयी ओर सुभाष डक के पास से सागर प्रॉपर्टीज के पास तक और लाख से मोदीनगर रोड पर बांयी ओर यामीन के घर के पास से हर्ष विहार मोड़ तक नाले का निर्माण कराया जाएगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
