39 लाख से बनेगा नाला, 31.49 लाख से होगा नाली व सड़क का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से चमरी फाटक से लेकर मोदीनगर मार्ग के मोड तक आरसीसी नाले का निर्माण कराया जाएगा। वहीं दस्तोई रोड की गलियों में मिट्टी का भराव कराकर सड़क बनाई जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त आयोग और बोर्ड फंड से प्राप्त धन राशि से दोनों कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं। चमरी फटाक से पानी की टंकी से लेकर सड़क के दाएं ओर मोदीनगर रोड के पास मोड तक 39 लाख से नाले का निर्माण होगा। वही 31. 49 लाख रुपए से वार्ड नंबर एक में दस्तोई रोड के मोहल्ला आदर्श नगर गली नंबर 5 की सहायक गलियों में मिट्टी का भराव करने के बाद नाली व सड़क बनाई जाएगी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point