
हापुड की डॉ.’तनहा को मिला एक और सम्मान
हापुड, वि(ehapurnews.com): साहित्यांचल भीलवाड़ा व संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 02 नवम्बर-2025 को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में आर्य कन्या पी. जी. कॉलेज हापुड़ की वरिष्ठ शिक्षाविद साहित्यकार प्रो. (डॉ.) सरोजिनी ‘तनहा’ को साहित्य में उनके समग्र योगदान के लिये उपस्थित विशिष्ट विद्वानों के कर कमलों से “केसरबाई सोनी साहित्य शिखर सम्मान” प्रदान किया गया। साहित्यांचल पत्रिका के मुख्य संपादक श्री सत्यनारायण व्यास मधुप ने बताया कि सम्मान में डॉ. तनहा को शाल, पटका, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, प्रभु श्रीनाथ जी की मोतियों की माला तथा ₹ 5500/- का चेक प्रदान किये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद को सुशोभित किया संगम समूह के चेयरमैन कुलाधिपति श्री रामपाल सोनी ने। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यांचल संस्था की अध्यक्ष प्रो. सविता टॉक ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना तथा प्रो वी सी प्रो. मानस रंजन, प्रख्यात पर्यावरणविद व सामाजिक कार्यकर्ता अमर लाल विश्नोई , रिटायर्ड डी जी पी श्री प्रसन्न कुमार खमेसरा, राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव श्री बसंत सिंह सोलंकी। इस अवसर पर डॉ. सरोजिनी तनहा के कथा संग्रह “बिन माँगे मोती” का लोकार्पण तथा उनका काव्य पाठ भी हुआ। डॉ० तनहा की इस उपलब्धि पर मित्रों तथा परिवार जनों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























