हापुड़ से डा.सोमती केन, पिलखुवा से विभु बंसल और गढ़मुक्तेश्वर से राकेश बजरंगी होंगे चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने जनपद हापुड़ की चारों निकायों पर चेयरमैन पद हेतु रविवार को पत्ते खोल दिए।
एक अधिकृत घोषणा के अनुसार नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर डा. सोमती केन,
नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन पद पर विभु बंसल
नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के चेयरमैन पद पर राकेश बजरंगी
भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा के बाद उन भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है, जो इस रेस में शामिल थे।
बता दें कि जनपद हापुड़ में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा और 24 अप्रैल सोमवार नामांकन का अंतिम दिन है। नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होंगे।
विभु बंसल
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457