VIDEO: हापुड़ पहुंचे डॉ राजेंद्र विजय जी महाराज ने किए बालाजी महाराज के दर्शन

0
189








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में रविवार को परम श्रद्धेय गणिवर्य डॉ राजेंद्र विजय जी महाराज हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे और बालाजी महाराज को दंडवत प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। श्री बालाजी धाम पहुंचने पर मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी अशोक आचार्य जी महाराज ने डॉ राजेंद्र विजय जी महाराज का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर माहौल पूरी तरह भक्ति की खुशबू से सुगंधित हो गया। बालाजी महाराज के दर्शन करने के पश्चात डॉ राजेंद्र विजय जी ने बाबा भैरव तथा प्रेतराज सरकार के भी दर्शन किए। इसके पश्चात उन्होंने राम दरबार, शिव परिवार के साथ-साथ नवग्रहों, नौ देवियों तथा 35 फीट ऊंचे भगवान शिव तथा शेरावाली मां के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। श्री बालाजी धाम में पहुंचे डॉ राजेंद्र विजय जी महाराज ने कहा कि मंदिर में भगवान बालाजी की प्रत्यक्ष हाजिरी का अनुभव हो रहा है।
श्री बालाजी धाम द्वारा संचालित स्कूल तथा वात्सल्य आश्रम का भी डॉ राजेंद्र विजय जी महाराज ने भ्रमण कर अपने जरूरी सुझाव दिए। साथ ही ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम व स्कूल की व्यवस्थाओं को देख जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर यशवर्धन आचार्य जी महाराज, भक्त अर्जुन पुंडीर, मोहित गोयल, डॉ जितेंद्र, हर्ष आदि उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here