डॉ. लक्ष्मण सिंह गौतम थाईलैंड में सम्मानित
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की एसoएसoवीo कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉo लक्ष्मण सिंह गौतम को सोमवार को सुन सुनंदा रजा भट्ट विश्वविद्यालय, बैंकॉक, थाईलैंड में बेस्ट फैकल्टी फॉर टीचिंग एंड रिसर्च इनोवेशंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉo गौतम को यह अवार्ड थाईलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस “क्लाइमेट चेंज रिसोर्सेस बायोडायवर्सिटी एंड एनवायरमेंटल चैलेंजिस इश्यूज एंड स्ट्रेटजी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट” में प्रदान किया गया। डॉo गौतम ने थाईलैंड में हापुड़ जिले का नाम रोशन किया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
