
डाoअनिल जैन ने जीता लक्की ड्रा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्री दिगम्बर जैन समाज के मंत्री एंव जैन मिलन के कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन ने नमोस्तु भवन पर चल रही लक्की ड्रा प्रतियोगिता मे बुधवार रात लक्की ड्रा मे तीन अटेचियो का सैट जीत लिया।
नमोस्तु भवन पर आचार्य 1008 श्री नमोस्तु सागर जी महाराज के सानिध्य मे प्रतिदिन समय पर सायंकाल के कार्यक्रम मे उपस्थित होने वालो मे से एक लक्की ड्रा निकालकर गिफ्ट दिया जाता है।डाoअनिल जैन का गिफ्ट निकलने पर उन्हे हार्दिक प्रसन्नता हुई तथा अन्य लोगो ने उन्हे बधाई दी।
इससे पूर्व प्रतिदिन की तरह आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज ने प्रतिक्रमण द्वारा जाने अनजाने मे हुई गलतियो, बूरे कर्मो के निवारणार्थ प्रायश्चित विधि कराई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला मे नाटिका ‘ कर्नाटक के गोपेश्वर बाहुबली की कहानी ‘ प्रस्तुत की गई। नाटिका का निर्देशन ब्रह्मचारिणी रचना दीदी तथा संचालन जतिन भैय्या ने किया।
प्रातःकाल श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज के सानिध्य मे विधान पाठ मे जैन साधको ने पूजा की। अनेक गुरू भक्त उपस्थित हुए।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com


























