एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा• अजीत सिंह चुने गये

0
1249







हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ शिक्षक संघ का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ जिसमें डॉ अजीत सिंह अध्यक्ष, ऋतु सिंह उपाध्यक्ष, डॉ जी के शर्मा सचिव , डॉ ऋषि पाल सिंह संयुक्त सचिव, डॉ दीपक कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी डॉ आर के शर्मा तथा सहायक चुनाव अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह गौतम ने बताया कि शिक्षक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी डॉ अजीत सिंह तथा डॉ नीनू अग्रवाल, सचिव पद पर डॉ जी के शर्मा एवं डॉ एम एस बघेल ने नामांकन किया था। उपाध्यक्ष पद पर डॉ ऋतु सिंह, संयुक्त सचिव पद पर, डॉ ऋषि पाल सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर डॉ दीपक कुमार का नामांकन आया । कुल 35 मत पड़े जिनमें डॉ अजीत सिंह को 23 मत तथा डॉक्टर नीनू अग्रवाल को 12 मत पड़े तथा सचिव पद पर डॉ जी के शर्मा को 19 मत कथा डॉ एम एस बघेल को 16 मत पड़े । उपाध्यक्ष पद पर डॉ ऋतु सिंह, संयुक्त सचिव पद पर डॉ ऋषि पाल सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर डॉ दीपक कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव प्रक्रिया में मूटा अध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा तथा फुफुक्टा प्रतिनिधि डॉ जयंत तेवतिया पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित रहे। निर्वाचित पदाधिकारियों ने समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ मधुसूदन त्रिपाठी, डाॅ सुशील सिद्धू, डॉ रेनू बाला,डॉ अखिल मित्तल, डॉ संजय भारद्वाज, डॉ वीरपाल सिंह, डॉ राहुल उज्जवल, डॉ सत्येंद्र पाल सिंह, डॉ सुबोध शर्मा, डॉ राहुल धामा, डॉ शरद कुमार, डॉ रानी तिवारी, डॉ सुदर्शन त्यागी, डॉ सीमा अग्रवाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

पायल गुप्ता व डॉ विपिन गुप्ता की ओर से सभी को स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here