हापुड़ के एक ही मार्ग पर दर्जनों अवैध कालोनियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का चाबुक अवैध कालोनियों पर निरंतर चल रहा है, फिर भी कुछ ऐसी अवैध कालोनियां है, जो प्राधिकरण की नजर से बची हैं और प्रोपर्टी डीलर किसानों से कृषि भूमि खरीद कर उसे भू-खंडों में बांट देते हैं। फिर बिचौलियों के माध्यम से लोगों को गुमराह कर प्लाट बेचते हैं। इस प्रकार कृषि भूमि को आवासीय कालोनी में तबदील कर देते है।
आज हम आपकों ऐसे स्थान पर लिए चलते हैं जहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि दो किमी. लम्बी सड़क पर दोनों ओर कई दर्जन अवैध कालोनी काटी जा रही है। यह मामला है मोदीनगर रोड स्थित सीएमओ दफ्तर के निकट से सरकारी अस्पताल जाने वाले दो किमी. लम्बे रास्ते का।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस मार्ग पर दूर-दूर तक कोई आवास नहीं है, फिर जुगाड़बाजी से मार्ग को तारकोल की कंकरीट से पक्का बाग किया गया है और अपनी सुविधा के अनुसार घुमाव दिया गया है।
कंकरीट सड़क के दोनों ओर अवैध रुप से खनन करके लाई जा रही मिट्टी को डाला जा रहा है। अंधेरे में मिट्टी लाई जा रही है। सड़क दिखा कर प्लाटों की कीमत बढ़ाई जा रही है। यदि आप अवैध कालोनी में की गई अवैध प्लाटिंग को देखें तो कालोनी में दर्शाए गए रास्तों पर बाकायदा पौधारोपण किया गया और बिजली सप्लाई हेतु पोल खड़े किए गए है।
दस्तोई रोड पर दोनों ओर काटी गई दर्जनों अवैध कालोनियां में प्लाटों की बिक्री हेतु बिचौलिए सक्रिय है जो भोले-भाले लोगों को मुनाफे का सौदा बता कर अपने जाल में फंसा रहे है। पता नहीं बाबा का बुलडोजर इस ओर कब घुमेगा।