हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित किया। ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपए की मांग की। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करते। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के गांव सरावा की कोमल त्यागी ने बताया कि उसकी शादी 11 मई 2022 को गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के गांव बोज पटेल नगर द्वितीय के शिवम त्यागी से हुई थी। शादी की शुरुआत से ससुराल पक्ष के लोग 10 लाख रुपए की मांग करने लगे। पति शिवम, ससुर संजय, सास रीना, ननद पूजा व रुचि ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तीन अप्रैल को आरोपियों ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा। गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। मृतक के स्वजन मायके पहुंचे। ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत हापुड़ के पुलिस अधीक्षक से की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
