हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : दहेज लालचियों की आल्टो कार व पांच लाख रुपए की मांग को बहू पूरा नहीं कर सकी तो ससुरालियों ने बहू के 2 माह के गर्भ को गिरावा दिया। आरोपियों ने बहू को प्रताड़ित कर घर से धक्के देकर निकाल दिया, अब दहेज लालची पुलिस के डर से छिपते फिर रहे है।
पुलिस के अनुसार थाना सिम्भावली के गांव लिसड़ी की एक बेटी ने उक्त आरोप लगाते हुए थाना किठौर के गांव फतेहपुर नारायण के अपने पति कुलदीप, सास माया, ससुर ओमप्रकाश, तथा दो ननद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सिम्भावली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
