हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव सादुल्लापुर में दहेज के कथित लाचलियों ने अपनी बहू को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और दोनों हाथों की हड्डियां तोड़ डाली।
थाना हापुड़ देहात के एक गांव की बेटी का विवाह सादुल्लापुर के आदेश के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाहिता के ससुरालिए दहेज से खुश नहीं थे। ससुरालिए दो लाख रुपए व बाइक की मांग को लेकर आए दिन बहू के साथ मारपीट करते थे और एक दिन गुस्साए सुसरालियों ने बहू को इतना मारा-पीटा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और दोनों हाथों की हड्डियां टू गई। विवाहिता की मां ने बेटी के ससुरालियों के विरुद्ध थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
