हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार की देर शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई जिसके चलते सड़कों पर अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को शाम के समय गाड़ी की लाइट जलानी पड़ी। अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हो सकती है। इस बारिश ने फिर किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। तेज हवा के साथ आई बारिश से गेहूं और आम की फसल को नुकसान हुआ है।
बारिश से जनपद हापुड़ के विभिन्न इलाके अंधकार में डूब गए। ऐसे में एहतियात के तौर पर बिजली घरों को सप्लाई बंद करनी पड़ी। बारिश और तेज आंधी के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान सेल 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। हापुड़, बाबूगढ़, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर समेत सभी इलाकों में तेज आंधी के साथ आई बारिश से एक बार फिर सर्द हवाएं चलने लगी। मौसम विभाग पहले ही संभावना जता चुका है कि शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश होगी।