संचारी रोग नियंत्रण में लापरवाही न बरतें: सीडीओ

0
186






हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को गंभीरता से लेने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही किसी भी विभाग की ओर से किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बेहतर साफ सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। यह निर्देश उन्होंने विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक में दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने बदले मौसम में सावधानी बरतने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने पर बल दिया। जीवन शैली में बदलाव कर अपने खान पान में सावधानी बरतकर लोग अपने को स्वस्थ रख सकते हैं। संचारी के जोखिम को कम कर सकते हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में चल रही साफ सफाई, फॉगिंग, एंटी लार्वा के छिड़काव की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी की कोशिश है कि हापुड़ में विकास की रफ्तार अच्छी रहे। उन्होंने अच्छे पार्क, अच्छी लाइब्रेरी,अच्छे खेल मैदान, अच्छे पंचायत भवन, डिजिटल लाइब्रेरी, अच्छे अमृत सरोवरों के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, डी सी एनआरएलएम आशा देवी, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

अपने वाहनों में GPS TRACKER लगवाने के लिए संपर्क करें: 8979003261




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here