मानव जीवन बचाने हेतु रक्तदान करें
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को हापुड़ के आभार चेरीटेबल ब्लड सैंटर शुभम् हास्पिटल पर एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रक्तदान हेतु चालीस नौजवानों ने पंजीकरण कराया। प्रशिक्षित चिकित्सकों की देखरेख में नौजवानों ने रक्तदान किया और अन्य को प्रेरित किया।
शुभम् अस्पताल के चिकित्सक डा.सचिन बंसल ने बताया कि रक्तदान एक श्रेष्ठ सेवा कार्य है, जो किसी की जान बचाने में सहायक होता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। मनुष्य को स्वयं तो रक्तदान करना ही चाहिए और अन्य को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिविर में गौरव गोयल, संतोष अग्रवाल, प्रवीन गोयल व प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166