VIDEO: डॉल्फिन का कुनबा बढ़ने की उम्मीद, संख्या पहुंची 50

0
183








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  गढ़ गंगा क्षेत्र में इस बार डॉल्फिन की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार गढ़ गंगा में 50 से अधिक डॉल्फिन देखी गई हैं। डॉल्फिन की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होने से एक सकारात्मक संदेश मिला है। मंगलवार को विश्व प्रकृति निधि वन्यजीव संस्थान और वन विभाग की टीम गंगा में इनकी गणना करेगी। पिछले वर्ष तक हुई गणना में गंगा में डॉल्फिन की संख्या 41 थी जिसके बाद लगातार क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि उन्होंने डॉल्फिन के बच्चों को भी गढ़ गंगा में देखा है। उम्मीद है कि डॉल्फिन की संख्या 50 या उसके आसपास पहुंच गई है।

OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here