हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एक सड़क हादसे में पालतू कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ता पालक ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया और वाहन चालक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराया है। क्षेत्र में यह मुकद्दमा चर्चा का विषय बना है।
यह मामला जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के गांव उबारपुर का है। गांव उबारपुर के अंकित ने एक अच्छी नस्ल का कुत्ता पाल रखा था। कुत्ता व स्वामी दोनों को एक दूसरे से अथाह प्रेम था। बात गुरुवार की है कि कुत्ता सड़क पर टहल रहा था कि किसी अज्ञात वाहन के कुत्ते को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अंकित की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

हापुड़ में खुल गया इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरूम : 9818360752
