आशा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन

0
21









आशा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन

हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों ने सोमवार को एक आशा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्टाफ ने आशा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और आशा को हटाने की मांग की। इसी के साथ अभद्रता करने वाले अन्य स्टाफ पर भी कार्रवाई की मांग की। आपको बताते चलें कि हाल ही में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर महेश चंद्र और एक आशा की ऑडियो वायरल हुई थी जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर महेश चंद्र को पद से हटा दिया गया। आशा के व्यवहार को लेकर स्टाफ ने कई सवाल उठाए हैं और मामले में कार्रवाई की मांग की।

सोमवार को गढ़ रोड़ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग स्टाफ तथा चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि सोमवार को मरीजों का दबाव रहता है। ऐसे में प्रदर्शन से मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अभद्रता करने वाली आशा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here