हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के एक चिकित्सक ने एक पीड़ित से आपरेशन करने के नाम पर 25 हजार रुपए हड़प लिए और वापिस मांगने पर पीड़ित को डराया व धमकाया गया। पीड़ित ने डाक्टर के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है3।
पीड़ित हापुड़ थान देहात के मौहल्ला गिरधरपुरा का कुलदीप है जबकि चिकित्सक संजय विहार कालोनी का बताया जा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733
