
अस्पताल खोलने के नाम पर चिकित्सक पर पांच लाख हड़पने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पार्टनरशिप में अस्पताल खोलने के नाम पर जिला संभल के रहने वाले डॉक्टर दानिश पर पांच लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सिंभावली थाना क्षेत्र के भोवापुर के रहने वाले पीड़ित संजीव यादव ने बताया कि चिकित्सक ने फिजियोथैरेपी सेंटर खोलने का प्रस्ताव दिया था जिसके लिए 10 लाख रुपए का खर्च बताया था और लाभ को आधा-आधा बांटने का वादा किया गया था। आरोप है कि डॉक्टर ने कई बार में नकद और ऑनलाइन माध्यम से पांच लाख रुपए ले लिए। केंद्र के बारे में जानकारी मांगी तो डॉक्टर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पैसे वापस मांगने पर डॉक्टर ने बैंक का चेक दिया जो बाउंस हो गया जिसके बाद पीड़ित कोर्ट पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया।
























