आचार संहिता उल्लंघन हल्के में न लें, चुनाव खत्म होने के एक माह में पूरी होगी विवेचना

0
87
VVPAT Election voting
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



आचार संहिता उल्लंघन हल्के में न लें, चुनाव खत्म होने के एक माह में पूरी होगी विवेचना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी और उनके दल के नेताओं के विरुद्ध यदि आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज होता है तो प्रत्याशी इसे हल्के में ना लें। यह मुकदमे आपके गले की फांस तक बन सकते हैं। लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होते ही डीजीपी मुख्यालय ने निर्वाचन संबंधी अपराधों का पंजीकरण करने में कोई विलम्ब न करने और विवेचक के साथ ही अधिकारियों को भी घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। ऐसे मुकदमों की लगातार निगरानी की जा रही है। इन कदमों की विवेचना अब चुनाव खत्म होने के एक माह के भीतर पूरी होगी। डीजीपी मुख्यालय ने चुनाव से संबंधित मुकदमों के विवेचकों को घटनास्थल के निरीक्षण के समय वीडियोग्राफी कराने, नियम अनुसार साक्ष्य संकलित करने और विधि विज्ञान प्रयोगशाला से समन्वय बनाकर परीक्षण परिणाम शीघ्र हासिल करने का निर्देश दिया है।

सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667