गुंडों के साथ नरमी न बरती जाए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनपद के पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों से कहा कि अपराधियों के साथ नरमी न बरती जाए बल्कि गुंडों को जेल भेजने व उन्हें न्यायालय से दंडित कराने में अहम भूमिका निभाएं।पुलिस अधीक्षक सोमवार की रात को पुलिस लाइन में आयोजित
मासिक अपराध समीक्षा बैठक में जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक में बोल रहे थे।उन्होने अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रत्येक थाना वार अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली और कहा कि जुआरियों,सटोरियों,शराब के धंधेबाजो,खनन माफियाओं,डग्गामार वाहनों आदि के विरुद्ध कार्रवाई तथा राष्ट्रीय राजमार्ग व सम्पर्क मार्गो पर चैकिंग,अवैध बूचड़खाने के विरुद्ध निरन्तर कार्रवाई जारी रहे।
न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202