“फंगल इन्फेक्शन में ना बरतें लापरवाही”
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब मौसम बदल गया है। गर्मी ने दस्तक दे दी है। मौसम में आए बदलाव से त्वचा रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि यदि किसी को त्वचा रोग होता है तो वह अपने मन मुताबिक दवाई ना ले। डॉक्टर से परामर्श लेने के पश्चात ही इलाज कराए। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
यदि अस्पतालों की बात करें तो फंगल इन्फेक्शन के सबसे अधिक मरीज इन दिनों अस्पताल में पहुंच रहे हैं। हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित क्लिनिक में बैठने वाले जाने-माने चिकित्सक चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिशिर गुप्ता तथा डॉक्टर रुचिका गुप्ता ने बताया कि फंगल इन्फेक्शन को नजरअंदाज ना करें। समय पर इसका उपचार कराएं। इंफेक्शन से ग्रसित मरीज के कपड़ों को स्वजन के कपड़ों से अलग धोए। कपड़ों को गर्म पानी में उबालकर धोए और धूप में अच्छे से सोखाएं जिससे कि इन्फेक्शन ना बढ़े। त्वचा रोगी, लाल मिर्च, तेज मसालेदार खाने और मिठाई से बचें। यदि तब भी परेशानी होती है तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
