
परीक्षा केंद्रों के आईडी-पासवर्ड मांगने के मामले में डीएम ने डीआईओएस से मांगा स्पष्टीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):एक फर्म ने डीआईओएस कार्यालय में आरटीआई के माध्यम से परीक्षा केंद्र पर कितने कैमरे, डीवीआर आदि लगे हैं। इस संबंध में डीआईओएस कार्यालय से सूचना मांगी गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी हापुड़ ने मामले में डीआईओएस को स्पष्टीकरण मांगा है। निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र की सूचना ही दी जाए। गोपनीय सूचना कार्यालय तक ही सीमित रखी जाएं।
दरअसल जन सूचना के तहत बोर्ड परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर की आईडी पासवर्ड मांगी गई जबकि आईडी पासवर्ड बेहद गोपनीय तरीके से निगरानी करने वाले अधिकारियों को ही दिए जाते हैं लेकिन पिछले दिनों एक फर्म द्वारा आईटीआई डाली गई। इसके लिए डीआईओएस कार्यालय से स्कूलों का पत्र भेज कर जवाब देने के लिए 11 कॉलम का प्रारूप दिया गया। मामला गोपनीयता से जुड़ा होने के कारण कुछ प्रधानाचार्यों ने इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया। कई अधिकारी मामला आरटीआई की अपील से जुड़ा होने के कारण पत्राचार की बात कर रहे हैं। साथ यह भी कह रहे हैं कि गोपनीय जानकारी नहीं मांगी थी। सिर्फ कितने कैमरे, डीवीआर लगे हैं। इसकी जानकारी मांगी गई है। डीएम ने इस मामले में डीआईओएस से स्पष्टीकरण मांगा है और निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र की सूचना साझा करें, गोपनीय सूचना कार्यालय तक ही सीमित रहनी चाहिए। हालांकि अब इस मामले में माध्यमिक शिक्षा संघ ने शुक्रवार आज डीआईओएस कार्यालय में ज्ञापन सौंपने की बात कही है। वहीं डीआईओएस हापुड़ डॉक्टर श्वेता पुठिया ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कैमरे, डीवीआर कितने लगे हैं। इसे लेकर फर्म द्वारा आरटीआई में सूचना मांगी गई थी जो दी गई है। कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की गई। वैसे भी हर वर्ष परीक्षाओं से पहले आईडी पासवर्ड बदलवाएं जाते हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























