डीएम ने अवर अभियंता की लगाई क्लास, धौलाना का किया निरीक्षण

0
718






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा शुक्रवार को एक्शन मोड में दिखाई दी जिन्होंने धौलाना तहसील क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी मसूरी-गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र पहुंची जहां जलभराव देख उन्होंने अवर अभियंता को जमकर लताड़ा। क्षेत्र में जलभराव देख जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने नाराजगी जाहिर की और यूपीसीडा के अवर अभियंता सतीश चौधरी की क्लास लगाई। बता दें कि क्षेत्र में नाले का निर्माण का वित्तीय वहन उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा जिला पंचायत समान रूप से करेंगी।


दरअसल जिलाधिकारी शुक्रवार को अचानक धौलाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंची गई जिससे यूपीसीडा के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। वहीं उद्यमी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने जिलाधिकारी को जलभराव की समस्या से अवगत कराया। क्षेत्र में जलभराव की स्थिति देख यूपीसीडा के अवर अभियंता सतीश चौधरी को फटकारा और जल्द से जल्द नाला निर्माण का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गांव गालंद में बनाए जाने वाले डंपिंग ग्राउंड के लिए चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और तहसील धौलाना में ग्राम न्यायालय बनाए जाने के लिए धौलाना और गांव कंदौला में भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार व अन्य कर्मचारी, अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहे।

पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here