हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के गांव समाना कमरुद्दीन नगर मार्ग पर बुधवार की रात एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई जिसमें सवार चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची जिलाधिकारी मेधा रूपम से ग्रामीणों ने शिकायत की कि ना ही तालाब के किनारे रेलिंग लगाई गई है और ना ही तीव्र मोड़ पर साइन बोर्ड या रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं जिसकी वजह से आए दिन लगातार हादसे होते रहते हैं। कभी पशु तो कभी वाहन सवार तालाब में गिर जाते हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर अवैध रूप से मिट्टी खनन का भी आरोप लगाया और कहा कि खनन की वजह से तालाब कुंडों में तब्दील हो गया है। जगह-जगह 10 से 20 फीट गहरे गड्ढे तालाब में हो चुके हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तत्काल धौलाना एसडीएम दिग्विजय सिंह को संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।