हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम के निरीक्षण का दौर जारी है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने गुरुवार को हापुड़ की नगर पालिका में स्थित लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद बच्चों से बातचीत की. इस दौरान हापुड़ सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे.
डीएम मेधा रूपम ने निरीक्षण के दौरान यह भी जाना कि किन-किन किताबों की आवश्यकता लाइब्रेरी में जरूरतमंदों को है. इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.