
पिलखुवा में होने वाली श्री राम कथा स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के रामलीला मैदान में 21 नवंबर से 23 नंबर तक होने वाली संगीत मय श्री राम कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। श्री राम कथा का वाचन प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉक्टर कुमार विश्वास करेंगे। मंगलवार को जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय कथा स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पेयजल व्यवस्था, बैठने के स्थान, मंच, शौचालय आदि व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
आपको बताते चलें कि प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉक्टर कुमार विश्वास श्री राम कथा का वाचन करेंगे। 21 नवंबर से 23 नवंबर तक होने वाली श्री राम कथा को लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं जो अपने अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। कथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कथा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विभु बंसल, पिलखुवा क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान, भाजपा कार्यकर्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























