
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय शनिवार को अचानक नगर पालिका परिषद हापुड़ परिसर में स्थित लाइब्रेरी पहुंचे जहां उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों से बातचीत की और अधिकारियों को छात्रों की सुविधा को देखते हुए लाइब्रेरी में इनवर्टर, बैटरी, ऐसी लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जरूरी सवाल जवाब भी किया और संबंधित को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी शनिवार को अचानक नगर पालिका परिषद परिसर में स्थित लाइब्रेरी पहुंचे जहां पढ़ रहे छात्रों से उन्होंने व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो पता चला की लाइट जाने पर लाइब्रेरी में अंधकार छा जाता है। इसके बाद उन्होंने इनवर्टर, बैटरी लगवाने के निर्देश दिए। गर्मी को दूर करने के लिए ऐसी लगाने के लिए कहा जिससे बच्चे एकाग्रता के साथ बैठकर पढ़ाई कर सके।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
