हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को ग्राम भटियाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक ही डॉक्टर उपस्थित मिले जबकि अन्य स्टाफ गायब था जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त डॉक्टर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर उगी हुई घास एवं गन्दगी को देख नाराजगी दिखाते हुए संबंधित को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास उगी हुई घास एवं गंदगी को तुरंत साफ कराया जाए। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाई की उपलब्धता की सूची अंकित न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त डॉक्टरों के साथ साथ दवाइयों की उपलब्धता की सूची भी सूचना पट्ट बोर्ड पर अंकित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
























