पति-पत्नी व बेटी की मौत के मामले में डीएम ने एसडीएम को सौंपी जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में पति-पत्नी और बेटी की मौत के मामले में हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि गांव सपनावत निवासी संजय राना रूप से बेहद परेशान था जिसने बच्चों को पढ़ाने के लिए कर्ज भी लिया हुआ था। कर्ज वसूलने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था जिससे वह बेहद परेशान था। 50 वर्षीय संजीव राणा ने शनिवार की रात को पत्नी प्रेमलता और 16 साल की बेटी पायल के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद संजीव राणा की रविवार की रात को ही मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। वहीं उसकी पत्नी प्रेमलता और बेटी पायल ने भी दम तोड़ दिया जिनका शव सोमवार को गांव पहुंचा जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मामले की तहकीकात के लिए फोरेंसिक टीम तथा हापुड़ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामले में पर्दाफाश करने के लिए हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point