हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की वीसी पद का अतिरिक्त चार्ज मिला है। जिलाधिकारी से पहले यह चार्ज मेरठ आयुक्त के पास था।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को एचपीडीए की वीसी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। पहले यह चार्ज मेरठ आयुक्त के पास था जिसमें शासन ने फेरबदल किया है। बताते चलें कि एचपीडीए की बोर्ड बैठक 12 अप्रैल को होगी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878