
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने हापुड के सौंदर्यीकरण के लिए कदम बढ़ाए है।डीएम ने शुक्रवार को शहर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से प्रमुख यातायात मार्गों का निरीक्षण किया।अतिक्रमण,अव्यवस्थित पार्किंग एवं यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले बिंदुओं को चिन्हित कर सम्बन्धित विभागों को शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।डीएम के आदेश से यह सुनिश्चित है कि शहर की यातायात व्यवस्था,सौंदर्यीकरण व पार्किंग व्यवस्था में सुधार होगा।इस अवसर पर सीडीओ हिमांशु गौतम आदि भी उपस्थित थे। हापुड के व्यापारिक संगठनो व सामाजिक संगठनो को भी आगे आकर हाथ बटाना चाहिए।
























