डीएम व एसपी पहुंचे मतदान केंद्रों पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रुपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोमवार को अन्य पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ निकाय चुनाव के लिए तैयार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सोमवार को जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों व मतदान बूथों पर पहुंची और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, साथ ही सम्बंधित अफसरों को आवश्यक, दिशा निर्देश दिए।
टीम ने बताया कि निकट भविष्य में सम्पन्न होने वाले नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्व, निष्पक्षता पूर्ण व ईमानदारी के साथ सम्पन्न कराना जिला प्रशासन व पुलिस का उद्देश्य है तथा असामाजिक तत्वों की धर पकड़ की जा रही है।