डीएम व एसपी ने ई-रिक्शा में बैठकर किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय बेहद सादगी के साथ जीवन जीना पसंद करते हैं जिनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में उनके साथ हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह भी सवार है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी हापुड़ बछलौता मंदिर के पास निरीक्षण करने के लिए गए थे। तभी उन्होंने धूप में एक ई-रिक्शा चालक को देखा। इसके बाद जिलाधिकारी व एसपी ने ई-रिक्शा की सवारी की और चालक को 500 रुपए भी दिए। ई-रिक्शा में बैठकर उन्होंने व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी की इस सादगी की सभी जगह प्रशंसा हो रही है।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय शिवरात्रि पर्व की तैयारी का जायजा लेने के लिए अधिकारियों व पुलिस अधीक्षक के साथ गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने ई-रिक्शा में बैठकर बेहद ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया और दोनों अधिकारियों ने छपकौली शिव मंदिर तक का दौरा किया। इस दौरान झाड़ियां, मंदिर परिसर, नहर किनारे, मंदिर मार्ग आदि को साफ रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाए।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
