
गंगा मेला में श्रद्धालुओं के लिए मैदान में डीएम और कप्तान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान हेतु पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालु की सुरक्षा तथा मेला सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने कमर कस ली है और वह मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस व प्रशासन के अवसरों व पुलिस वालों को गाइड लाइन देकर मेला की व्यवस्था को अपने कंधों पर संभाले हैं। राउंड द क्लॉक जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह मेला परिसर व गंगा घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता मेला परिसर व गंगा घाटों पर सफाई तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना है जिसके लिए प्रशासन ने हर संभव संसाधन जुटाए हैं।
गत पांच दशक में संभवतः यह पहला अवसर है जब जनपद के शीर्ष अवसर मैदान में उतरकर पैदल भ्रमण कर रहे हैं और श्रद्धालुओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं का हल कर रहे हैं। पुलिस मेला स्थल पर ड्रोन से भी निगरानी कर रही है।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786
























