रात दस बजे के बाद नही बजेगा डीजे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बाबूगढ़ परिसर में बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अंडर ट्रेनिंग का राहुल यादव ने थाना परिसर में मीटिंग का किया आयोजन जिसमें मंडप संचालक वी डीजे संचालकों को बुलाकर के शक्ति से आदेश दिए की रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा और डीजे में वाइब्रेशन कंपन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि ऐसा कोई नहीं करता है तो उसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उसका डीजे थाने में बंद कर सेट किया जाएगा सभी डीजे संचालकों ने अपने सुझाव भी रखें लेकिन थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा तो नहीं बजेगा जिसमें काफी संख्या में डीजे संचालक होने उपस्थित होकर कहा कि कानून का पालन करने का आश्वासन दिया
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

