हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद लैडकराफट गोलफलिंक सौसाएटी टावर वन ए मे दीपावली उतसव धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रम के अलावा बच्चों की रंगोली पतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में 13 से 18 वषे एवं 8 से 12 वषे के बच्चों ने भाग लिया। पतियोगिता के जज डाक्टर यश अरोड़ा एवं राकेश सिकका ने बच्चों को पुरस्कार देकर सममनित किया रंगारंग कार्यक्रम का संचालन नीति शरमा तथा शिल्पी शुकला ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सतेन्द्र शुकला अतुल सिंघल रचित गरम जागेश तयागी अवनीश तयागी अंकुश जेन सागर गोयल हिमांशु मिडडा सुमित सीकरी मंयक अरोड़ा डाक्टर धनंजय सिंह वेभव जेन यश अरोड़ा आदि का योगदान रहा। दीपावली के इस शुभ अवसर पर सोसाइटी में जबरदस्त आतिशबाजी की गई।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158