ततापुर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी जूनियर हाई स्कूल में मनाया गया दीपावली उत्सव
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): हापुड के पास के गांव ततारपुर में शुक्रवार को सेंट एंथनी सीनियर सेकेंडरी जूनियर हाई स्कूल में दीपावली उत्सव का आयोजन किया जिसमें बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल में सभी पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के साथ मनाए जाते हैं।
दीपावली के पावन पर्व पर स्कूल के फादर ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली एक बहुत ही सुंदर त्यौहार है जो सबके दिलों को जगमगा देता है और सभी इस त्यौहार पर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखते हैं तो इस कारण यह त्यौहार और भी ज्यादा महत्व रखता है जहां साफ सफाई होती है वहां धन की देवी लक्ष्मी का आगमन होता है और जहां पर लक्ष्मी का आगमन होता है वहां किसी चीज की कमी नहीं होती।उन्होंने कहा कि हमेशा साफ सुथरा रहना और एक दूसरे का हमेशा साथ देना चाहिए स्कूल हमारा घर है हम अपने घर को हमेशा साफ सुथरा रखते हैं इसलिए हमें स्कूल को भी हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए ।यह विद्या का मंदिर है। यहां पर हमें अपने जीवन को सही रहा देने का मार्ग मिलता है।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ ततापुर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी जूनियर हाई स्कूल में मनाया...