गढ़ गंगा मेला का मंडलायुक्त व आईजी ने किया स्थलीय निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे 7 नवम्बर से लगने वाले गढ़ गंगा मेला का मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह आदि ने स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बंधित पुलिस अफसरों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि गढ़-गंगा मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक न रहे, इसके लिए पुलिस ने व्यापक पुख्ता इंतजाम किए गए है।
बता दें कि उत्तरी भारत का प्रमुख गढ़-गंगा मेला 17 नवम्बर तक लगेगा और मुख्य स्नान कार्तिक पूर्णिमा के दिन 15 नवम्बर का है तथा 14 नवम्बर को दीप दान होगा। मेले में 35 लाख तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की आशा है।