जनपद निवासी कपिल शर्मा ने उत्तीर्ण की एसएससी की परीक्षा

0
790









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली निवासी कपिल शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है। कपिल शर्मा को कैग डिपार्टमेंट मिला है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता को जाता है जिन्होंने हर कदम पर कपिल शर्मा का साथ दिया।


26 वर्षीय कपिल शर्मा ने एसएससी द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर परीक्षा 2022 में हिस्सा लिया जिसके परिणाम दो दिन पूर्व घोषित हुए। परिणाम देखने पर कपिल की खुशी का ठिकाना ना रहा। कपिल का कहना है कि स्टेनोग्राफर परीक्षा 2022 उन्होंने उत्तीर्ण कर ली है जिनका कैग डिपार्टमेंट के स्टेनो पद पर चयन हुआ है। कपिल की सफलता की खबर गांव में मिनटों में ही फैल गई और सभी कपिल शर्मा को बधाई देने के लिए पहुंचने लगे जिन्होंने मुंह मीठा कराकर कपिल को शुभकामनाएं दी और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर उपस्थित पंडित बीरबल शर्मा, चकलेश शर्मा, अनुराग शर्मा , अभिषेक शर्मा आदि ग्रामवासियों ने कैग में चयनित कपिल शर्मा को बधाई दी तथा उसके उज्जव भविष्य की कामना की।

Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here