हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव रझैड़ा निवासी किसान ने थाने में तहरीर देकर एक व्यक्ति पर 18 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि उसने एक साल पहले पंजाब के एक व्यापारी के यहां धान काटने की कंबाइन मशीन 20 लाख 30 हजार रुपए में बुक की थी जिसके लिए उसने एक लाख रुपए बयाना भी व्यापारी को दे दिए। व्यापारी ने 10 दिन में गांव तक मशीन पहुंचने का वादा किया जिसके बाद पीड़ित ने 17 लाख रुपए बैंक से लोन लेकर आरोपी के खाते में डाल दिया लेकिन एक साल बीतने के बाद भी आरोपी ने मशीन नहीं भेजी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Home Simbhaoli News || सिंभावली न्यूज़ जनपद निवासी किसान ने पंजाब के व्यापारी पर लगाया 18 लाख हड़पने...