जनपद निवासी ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव डोम टिकरी के रहने वाले रवि को ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। रवि पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रवि पर आरोप है कि वह ऑटो में बैठकर सवारी के बैग से ज्वेलरी और कीमती सामान चुराता था। कभी-कभी वह मोटरसाइकिल से भी चेन स्नेचिंग करता था।
गुरुवार की रात पुलिस लोटस वैली स्कूल के पास चैकिंग कर रही थी तभी अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आता दिखा जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह वापस चार मूर्ति गोल चक्कर की ओर भाग गया। पुलिस ने कार से पीछा किया जिसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह विजयनगर में किराए के मकान पर रह रहा था।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922