जिला प्रवासी ने दिए मंडल टीम गठन निर्देश
हापुड, वि(ehapurnews.com): मण्डल के गठन हेतु क्षेत्र से नियुक्त प्रवासी, नोएडा महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज गुप्ता आज प्रीत विहार इस्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने जिलाध्यक्ष नरेश तोमर के साथ जनपद के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों के साथ मंडलों के गठन हेतु बैठक कर चर्चा की व कार्य योजना बनाई इस अवसर पर कविता मादरे राजीव सिरोही पुनीत गोयल मोहन सिंह नीलम सिंह शायमंन्द्र त्यागी हेमंत त्यागी आशीष चौधरी दीपक गौड़ तरुण चौहान योगेश शिशोदिया विनय अग्रवाल रहे l
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
