ग्राम गोयना में जिलाधिकारी ने लगाई जन चौपाल,सुनी लोगों की समस्याएं
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के ने ग्राम जसरूपनगर दस्तोई रोड में जन चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याओं को सुना।
जिलाधिकारी ग्राम जसरूप नगर एवं ग्राम गोयना के ग्राम वासियों की एक साथ जन चौपाल में समस्याएं सुनी।जन चौपाल में बडी संख्या में पहुंचे ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके यहां पर बिजली, पानी , जल निकासी, टूटी सड़कें आदि की बहुत जन समस्याएं हैं। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन चौपाल में ग्राम वासियों द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई है उनका दो सप्ताह के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
