
जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन 28 नवम्बर को
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड केएस०एस०वी० इन्टर कॉलेज में शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को नव प्रवर्तन जन जागरूकता के अंतर्गत क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव परिवर्तन प्रदर्शनी 2025- 26 का आयोजन किया जाएगा। जिसे जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा अनुमोदन किया गया है। जिसमें अधिकतर नव प्रवर्तक किसान, मैकेनिक, मजदूर या शिल्पकार इत्यादि नव प्रवर्तकों के मॉडल /प्रोटाटाइप व्यवसायिक दृष्टिकोण से विकसित होने के साथ-साथ आयोजित प्रदर्शनी में लगभग 200 से 300 प्रतिभागियों एवं लाभार्थियों द्वारा प्रतिभा किया जाएगा।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आमजन को नव परिवर्तन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र से कम से कम एक इन्नोवेटर से संबंधित पेटेण्ट परिषद द्वारा कराए जाना प्रस्तावित है। नव प्रवर्तकों के मॉडल का चयन होने पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कारीगर मजदूरों को क्रमशः रुपए 8000, रुपए 5000 एवं रुपए 3000 तथा रुपए 2000 के पांच सांत्वना पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए प्रधानाचार्य एस.एस.वी.इंटर कॉलेज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























