
एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल में हॉकी शताब्दी महोत्सव पर जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निज़ामपुर बाईपास के पास स्थित एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला खेल मंत्रालय, हापुड़ द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय (बालक /बालिका वर्ग) हॉकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए खेल भावना व अनुशासन का परिचय दिया। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बालिका (girls) वर्ग में दूसरे स्थान तथा बालक(boys) वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का उद्धघाटन भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. विकास अग्रवाल , राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी लवकुश, जिला हॉकी संघ के सचिव प्रिंस पंडित, सुरेंद्र कबाड़ी, खेलों इंडिया के कोच तनवीर, उपक्रीड़ा अधिकारी अरुणा शर्मा , विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर एवं प्रधानाचार्या सरिता शर्मा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीमों को सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम ने बच्चों में खेल के प्रति रुचि, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय के डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने कहा कि “आज के समय में खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं इन आयोजनों से छात्रों को अपने कौशल निखारने का अवसर मिलता है। भविष्य में भी विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। हमारी अपनी संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने का यह एक महत्वपूर्ण कदम है।” कार्यक्रम का सफल संचालन में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सचिन रावत का विशेष योगदान रहा है।
























