
जिला जज गुरुप्रीत सिंह को हापुड में मिला सम्मान
हापुड सीमन (ehapurnews.com): सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी की तरफ से उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह जी ने जिला जज श्री गुरुप्रीत सिंह को प्रथम बार हापुड़ आगमन पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर स्वर्ण मंदिर की एक तस्वीर, शाल, शिरोपाऊ, धार्मिक पुस्तके ओर प्रसाद सम्मान सहित भेंट किया और उनसे मुलाकात की और नौवे गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की नवंबर 25 मे आ रही 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा धूबड़ी साहिब आसाम से 14 सितम्बर 25 को प्रारंभ होने वाले नगर कीर्तन का जो हापुड़ में 6 अक्टूबर को पहुंचेगा का स्वागत सत्कार करने ओर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ मे आने के लिये निमंत्रण दिया। जिसको मानयोग जज साहिब ने स्वीकार किया और कहा कि शीघ्र ही गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर गुरु साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
























