जनपद हापुड़ को 21 हजार करोड़ का निवेश प्राप्त होगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 24 व 25 जनवरी को हापुड़ के प्रकाश रिजेंसी में आयोजित किया जा रहा है।
एक सरकारी प्रेस नोट के अनुसार जनपद हापुड़ में फूड, कैपीटल्स व लॉजिस्टिक. एम०एस०एम०ई०. निजी औद्योगिक पार्क, फेब्रीकेशन इत्यादि क्षेत्र में लगभग 300 अधिक इकाईयों द्वारा रू0 21000 करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हो गया है, जिसमें लगभग 200000 अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। समिट तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यतः पैकेजिंग, क्वालिटी कंटोल, स्किलडवलपमेंट आदि विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विचार व्यक्त किये जायेंगे। उक्त इन्वेस्टर्स समिट का समापन दिनांक 25 जनवरी 2023 को प्रदेश मंत्री राकेश सचान, (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, रेशम विभाग एवं हथकरघा व वस्त्रोद्योग) द्वारा किया जायेगा ।