हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद और लोगों की जागरूकता के चलते जनपद कोरोना मुक्त हो गया। कोरना का जनपद हापुड़ में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। रविवार को जनपद हापुड़ एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया है। संदिग्धों की प्राप्त हुई रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इससे पहले जनपद हापुड़ 23 अगस्त को करना मुक्त हुआ था।
बता दें कि लगभग 10 दिन पहले एक संदिग्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद मरीज की रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया। एक्टिव केस की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जनपद हापुड़ कोरोना मुक्त हो गया है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
